धूल समझ के किसने उड़ा दिया मुझको |
में तो ठहरा था किसने जगा दिया मुझको||
बात इतनी सी मै जुबाँ से कैसे कहूँ |
तेरे ही जैसा था जिसने दगा दिया मुझको ||
मैंने पी थी बहुत मगर कभी नशे में न था |
तू ने आँखों से क्या पिला दिया मुझको ||
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
तेरा अहसान में समझूँ तो किस तरह समझूँ |
अपने ही रंग में हर रंग दिखा दिया मुझको ||
20 टिप्पणियां:
मस्त गजल लाजबाब शेर उस्ताद
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
क्या बात है
बधाइयाँ
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
क्या बात है!! बहुत उम्दा शेर. बधाई.
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
bahut khoob.
बहुत सुन्दर गज़ल।
oye hoye....oye hoye...oye hoye...
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
bhaiye kahan kahaan se teer nikaal ke laa rahi ho??
ghaayal kar diya singh bhai....
chuk diye fatte....
tulnaa karna bekaar hai....
amazing...aafareen!!
मैंने पी थी बहुत मगर कभी नशे में न था |
तू ने आँखों से क्या पिला दिया मुझको ||
Kya khoob gazal kahi hai!
बहुत बढ़िया लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! इस उम्दा रचना के लिए बधाई!
P singh ji,
bahut hi behtar rachna dee hai is baar aapne. Har sher mein gahrai dikhi. adubhut .sarhneey.
बात इतनी सी मै जुबाँ से कैसे कहूँ |
तेरे ही जैसा था जिसने दगा दिया मुझको ||
बहुत खूब .....!!
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
वल्लाह......!!
धूल समझ के किसने उड़ा दिया मुझको |
में तो ठहरा था किसने जगा दिया मुझको||
bahut khoob, kya khoob likha
बात इतनी सी मै जुबाँ से कैसे कहूँ |
तेरे ही जैसा था जिसने दगा दिया मुझको ||
bas apna beeta zamana yaad aa gaya
aabhaar sweekar karen
बात इतनी सी मै जुबाँ से कैसे कहूँ |
तेरे ही जैसा था जिसने दगा दिया मुझको ||
वाह भाई पुष्पेन्द्र क्या लिख दिया है ........बहुत अच्छा!
singh sahab
umda prastuti
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
lajbab...............................................
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
तेरा अहसान में समझूँ तो किस तरह समझूँ |
अपने ही रंग में हर रंग दिखा दिया मुझको ||
खूबसूरत और प्रभावशाली-----
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा |
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ||
Bahut khoob!
Ramnavmi ki anek shubhkamnayen!
मैंने पी थी बहुत मगर कभी नशे में न था |
तू ने आँखों से क्या पिला दिया मुझको |
kya khub likha hai sir. vo kehte hai na..
"taalab dariya ya samandar..chaahkar bhi dubega kaun..........jheel si ankhe ho to fir doobna manzoor hai!!!!"
तेरे वस्ल की कीमत में उस समय समझा
जब हाथ हिला के विदा किया मुझको ..
वाह जनाब ... क्या ग़ज़ब का शेर कह दिया है .. कुर्बान हूँ इस शेर पर ... पूरी ग़ज़ल नायाब है ..
Har ek sher umda hai tera ae rafeeq!
Ek ki taareef doosre ki tauheen hogi!!!
धूल समझ के किसने उड़ा दिया मुझको |
में तो ठहरा था किसने जगा दिया मुझको||
बहुत सधी हुई कलम है आपकी ! भाषा
की सादगी ने दिल छू लिया !
wah sir,
kya khoob kaha apne..bahut hi pyari rachna.
एक टिप्पणी भेजें