मंगलवार, 17 जनवरी 2012

चलो अंजुमन में.......

चलो अंजुमन में कोई बात होगी |

मेरी हर तमन्ना तेरे साथ होगी ||


सूरज को तुमसे मुहब्बत है इतनी |

चले जाओगे जब तभी रात होगी ||


हँसते हो तो फूल खिलते चमन में

अगर है उदासी तो बरसात होगी ||


दुनियां ये कहकर हंसती है हम पर |

उदासी चमन की तेरे हाथ होगी ||


तुम जो ये नज़रें चुराते हो ऐसे |

दिल की हमारे शह और मात होगी ||

खोजें